Hardeep Singh Nijjar हत्याकांड में 3 तीन भारतीयों की गिरफ्तार पर S Jaishankar ने दी की प्रतिक्रिया, Canada को लेकर कही ये बात

S Jaishankar
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । May 5 2024 12:09PM

पूरे मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कनाडाई पुलिस द्वारा पिछले साल एक खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन भारतीय लोगों के बारे में जानकारी साझा करने का इंतजार करेगा।

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, शुक्रवार को कनाडाई पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद भारत और कनाडा के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया। अब इस पूरे मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रतिक्रिया सामने आयी है। उन्होंने कहा कि भारत कनाडाई पुलिस द्वारा पिछले साल एक खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन भारतीय लोगों के बारे में जानकारी साझा करने का इंतजार करेगा।

जयशंकर ने कहा, 'मैंने गिरफ़्तारियों की ख़बरें देखी हैं और कहा कि संदिग्ध "स्पष्ट रूप से किसी प्रकार की गिरोह पृष्ठभूमि के भारतीय हैं... हमें पुलिस के बताने का इंतज़ार करना होगा। लेकिन, जैसा कि मैंने कहा, हमारी एक चिंता जो हम उन्हें बता रहे हैं वह यह है कि, आप जानते हैं, उन्होंने भारत से, विशेष रूप से पंजाब से, संगठित अपराध को कनाडा में संचालित करने की अनुमति दी है।'

निज्जर की हत्या मामले से भारत सरकार के कनेक्शन के कनाडाई पुलिस के दावों पर विदेश मंत्री ने कहा, 'कनाडा ने कोई सबूत नहीं दिया। वे कुछ मामलों में हमारे साथ कोई सबूत साझा नहीं करते हैं, पुलिस एजेंसियां भी हमारे साथ सहयोग नहीं करती हैं। कनाडा में भारत पर आरोप लगाना उनकी राजनीतिक मजबूरी है। जैसे ही कनाडा में चुनाव आ रहा है, वे वोट बैंक की राजनीति में शामिल हो गए हैं।'

क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार को, कनाडा की पुलिस ने एक ऑफिसिशयल स्टेटमेंट जारी करके दावा किया कि हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में उन्होंने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसके नाम कमलजीत, करणप्रीत और करण बरार है। इन सभी पर फर्स्ट-डिग्री हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी भारतीय मूल के रहने वाले हैं और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों को शुक्रवार को अलबर्टा के एडमॉन्टन शहर में गिरफ्तार किया गया।

सहायक आयुक्त डेविड टेबौल ने कहा कि इन मामलों में अलग-अलग और विशिष्ट जांच चल रही है, जो निश्चित रूप से आज गिरफ्तार किए गए लोगों की संलिप्तता तक सीमित नहीं है और इन प्रयासों में भारत सरकार से कनेक्शन की जांच भी शामिल है। बता दें, कनाडाई नागरिक निज्जर की 18 जून, 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़