प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू का कांग्रेस से इस्तीफा, बीजेपी में हुए शामिल

tajinder joins bjp
ANI
अंकित सिंह । Apr 20 2024 1:52PM

पत्रकारों से बात करते हुए तजिंदर सिंह बिट्टू ने कहा कि मैंने लगभग 35 साल कांग्रेस पार्टी में बिताए हैं और आज मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी मुद्दों से भटक गई है। मैं किसी के खिलाफ नहीं बोलना चाहता. पंजाब की भलाई के लिए मैं भाजपा में शामिल हुआ।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र में बिट्टू ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव, हिमाचल प्रदेश के सह-प्रभारी पद से भी इस्तीफा दे दिया। तजिंदर सिंह बिट्टू केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हो गए।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election: अमेठी से भी चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी! इस रणनीति के तहत काम कर रही है कांग्रेस

पत्रकारों से बात करते हुए तजिंदर सिंह बिट्टू ने कहा कि मैंने लगभग 35 साल कांग्रेस पार्टी में बिताए हैं और आज मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी मुद्दों से भटक गई है। मैं किसी के खिलाफ नहीं बोलना चाहता। पंजाब की भलाई के लिए मैं भाजपा में शामिल हुआ। बिट्टू ने लिखा कि मैं इसके द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और एआईसीसी में अपने पद, हिमाचल प्रदेश के सचिव सह-प्रभारी पद से तुरंत प्रभाव से अपना इस्तीफा देता हूं। बिट्टू का इस्तीफा भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान शुरू होने के एक दिन बाद आया। पहले चरण का मतदान शुक्रवार को 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों (केंद्र शासित प्रदेशों) के 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हुआ था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़