Paris 2024 Olympics: पीवी सिंधू सहित इन 7 भारतीय खिलाड़ियों ने हासिल किया ओलंपिक कोटा

 Paris Olympics
प्रतिरूप फोटो
Social Media

पीवी सिंधू सहित सात भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपनी ओलंपिक खेल क्वालिफिकेशन रैंकिंग के आधार पर चार वर्ग में पेरिस ओलंपिक के खिलए आधिकारिक तौर पर क्वालिफाई किया है। सिंधू और टॉप एकल पुरुष खिलाड़ी एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन ने बहुत पहले ही ओलंपिक में जगह पक्की कर ली थी।

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधू सहित सात भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपनी ओलंपिक खेल क्वालिफिकेशन रैंकिंग के आधार पर चार वर्ग में पेरिस ओलंपिक के खिलए आधिकारिक तौर पर क्वालिफाई किया है। सिंधू और टॉप एकल पुरुष खिलाड़ी एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन ने बहुत पहले ही ओलंपिक में जगह पक्की कर ली थी और इसकी औपचारिकता सोमवार को पूरी हुई जो अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन महासंघ द्वारा निर्धारित कट ऑफ तारीख थी। 

पात्रता नियमों के अनुसार कट ऑफ तारीख पर ओलंपिक खेल क्वालिफिकेशन रैंकिंग के आधार पर पुरुष और महिला एकल में टॉप 16 बैडमिंटन खिलाड़ी ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करते हैं। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक रजत और कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधू 12वें स्थान पर रहीं जबकि पुरुष एकल में प्रणय और लक्ष्य क्रमश: नौवें और 13वें स्थान पर रहे। 

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ओलंपिक क्वालीफिकेशन चक्र के अंत में तीसरे स्थान पर रही और बैडमिंटन में देश के लिए सर्वश्रेष्ठ पदक उम्मीदों में से एक के रूप में ओलंपिक में जाएगी। महिला युगल में तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ने क्वालिफिकेशन च्रक के अंत में 13वें स्थान पर रहकर क्वालीफाई किया। त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी हालांकि, क्वालीफाई करने से चूक गई। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़