कहीं आपके साथ न हो जाए AI वॉयस क्लोनिंग स्कैम, बचने के लिए इन बातों का जरुर रखें ध्यान

AI voice cloning scam
प्रतिरूप फोटो
Unsplash

नई तकनीकी के बढ़ते दौर में जहां एक तरफ लोगों को सुविधाएं मिलती है। वहीं दूसरी ओर एआई वॉयस क्लोनिंग स्कैम जैसी खबरें काफी सुनने को मिलती है। इससे बचने के लिए नीचे बताई गई सभी बातों पर ध्यान रखना जरुरी है। आज हम आपको ए आई वॉयस स्कैम से बचने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपकी काफी मदद कर सकते हैं।

आज के समय में टेक्नोलॉजी का दौर बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ती नई तकनीकी से जहां एक ओर लोगों को तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया हो रही है तो वहीं इसके नुकसान भी काफी देखने को मिल रहा है। टेक्नोलॉजी के युग में जहां कुछ लोग अपनी सूझबूझ से खुद को स्कैम में शामिल होने से बचा लेते हैं।  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की एंट्री इसमें काफी इजाफा कर दिया है। इस टेक्नोलॉजी का फायदा उठाकर स्कैमर्स अलग-अलग तरीके से ठगने का काम कर रहे हैं। इन दिनों ए आई वॉइस क्लोनिंग स्कैम तेजी से बढ़ रहा है। इस लेख में आज हम आपको ए आई वॉयस स्कैम से बचने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपकी काफी मदद कर सकते हैं।

क्या है ए आई वॉइस क्लोनिंग

इस बात परिचित न होने वाले के लिए यह शब्द भले ही नया हो। लेकिन स्कैम करने वाले इसका काफी फायदा उठा रहे हैं। इस टेक्नोलॉजी की मदद से स्कैमर्स आपके किसी परिचित की आवाज का इस्तेमाल करके आपसे पैसों की डिमांड करते हैं। यहां तक कि कई बार ए आई की मदद से पहचान वाले का फेस क्रिएट करते हैं। इसके बाद वीडियो कॉल की मदद से लोगों को ब्लैकमेल करते हैं।

ए आई वॉइस क्लोनिंग बचने के उपाय

 ए आई वॉइस क्लोनिंग स्कैम से बचने के लिए किसी अनजान नंबर से कॉल आने पहले चेक कर लें, वह कॉल सच में आपके जान-पहचान वाले की है या नहीं। आइए इन टिप्स की मदद से स्कैम से बच सकते हैं।

- सबसे पहले Unknown Number की पुष्टि करें।

- अगर कोई वीडियो कॉल करता है और पैसों की डिमांड करता है तो इसे पहले चेक कर लें। इमोशनल न हो।

- कॉल पर शक होने पर वीडियो कॉल पर नजर आने वाले व्यक्ति की आंखों पर फोकस करें।

- ए आई वॉइस स्कैमर आपके किसी परिचित की आवाज जनरेट करता है। कॉल करके पैसों की डिमांड करता है तो ऐसे में आवाज को गौर से सुनें।

-  ए आई वॉइस क्लोनिंग स्कैम से बचने के लिए आप कुछ पर्सनल प्रश्न पूछ सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़