Apple Let Loose Event में लॉन्च हुआ IPad Pro, कई दमदार फीचर्स से है लैस

Apple Let Loose Event 202
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 8 2024 7:31PM

Apple डिवाइस बहुत ही लोकप्रिय हैं यूजर्स के इसी क्रेज को देखते हुए कंपनी ने अपने Apple Let Loose इवेंट 2024 के तहत नया फ्लैगशिप टैबलेट iPad Pro लॉन्च कर दिया है। ऐप्पल के M4 चिपसेट पर आधारित इस टैबलेट को 11 इंच और 13 इंच दो मॉडल में लॉन्च किया गया है।

लोगों के बीच Apple डिवाइस बहुत ही लोकप्रिय हैं यूजर्स के इसी क्रेज को देखते हुए कंपनी ने अपने Apple Let Loose इवेंट 2024 के तहत नया फ्लैगशिप टैबलेट iPad Pro लॉन्च कर दिया है। ऐप्पल के M4 चिपसेट पर आधारित इस टैबलेट को 11 इंच और 13 इंच दो मॉडल में लॉन्च किया गया है। ये कंपनी का पहला अर्फोडेबल iPad Pro है जिसे Tandem OLED Panel के साथ पेश किया गया है।

AI सपोर्ट

Apple ने अपने नए iPad Pro में AI सपोर्ट दिया है। जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि इसमें इस्तेमाल किया गया M4 chipset most powerful न्यूरेल इंजन के साथ आता है जो कि 38 trillion operations per second के लिए भी Capable है। एप्पल का कहना है कि M4 chipset किसी AI PC से भी ज्यादा तेज है और इस iPad में AI enabled tasks काफी तेजी से परफॉर्म कर सकते हैं। 

M4 Chipset 

Apple ने iPad Pro के सात पहली बार M4 Chipset लॉन्च किया है। कंपनी का नया प्रोसेसर 3 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर काम करता है ये पावर एफिशिएंट भी है। इसके अलावा M2 Chipset की तुलना में M4 Chipset डेढ गुना यानी 1.5 xCPU Performance को improve करता है। लेटेस्ट प्रोसेसर नए डिस्पेल इंजन के साथ आता है जो कि आपको नए OLED Ultra Retina XDR डिस्प्ले पर बेहतर कलर, ब्राइटनेस और टच करने पर एक सटीक प्रतिक्रिया देता हुआ नजर आएगा। 

OLED डिस्प्ले

Apple iPad Pro में कंपनी ने OLED Panel इस्तेमाल किया है। इसमें OLED Ultra Retina XDR डिस्प्ले के साथ tandem OLED टेक्नोलॉजी दी है, जो कि दो OLED पैनल्स की लाइट की मदद से फुल स्क्रीन पर ब्राइटनेस प्रदान करता है। एप्पल का कहना है कि Tandem OLED तकनीक फोटो और वीडियो को ब्राइटनर दिखाने में मदद करती है। सबसे खास बात ये है कि Shadows या low Light में भी ली गई फोटो और वीडियो में भी ब्राइटनर दिखाने में मदद करती है। सबसे खास बात ये है कि Shadows या low light में भी ली गई फोटो और वीडियो में भी ब्राइटनेस नजर आएगी। 

पतला एप्पल प्रोडक्ट

एप्पल आईपैड प्रो की बात करें तो ये एप्पल का अभी तक का सबसे पतला प्रोडक्ट है। कंपनी ने आईपैड प्रो रेंज की Thickness काफी कम की है। 11 इंच का ये मॉडल सिर्फ 5.33mm Thick है। जबकि 13 इंच वेरिएंट 5.1mm Thick  है। स्लिम होने के कारण इसका वजन भी काफी कम है। 

वहीं एप्ल ने आईपीएल प्रो के साथ कई नई एक्सेसरीज को भी पेश किया है। इसमें Magic Keyboard, Apple pencil pro शामिल हैं। Magic Keyboard को आईपैड प्रो से Magnetically अटैच किया जा सकता है। इसमें दिया गया स्मार्ट कनेक्टर ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट करने की आवश्यकता को खत्म कर देता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़