भारत में ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ ने पहले दिन 40.13 करोड़ रुपए कमाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2018

मुंबई। ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ ने रिलीज के साथ ही भारतीय सिनेमा जगत पर अपना दबदबा बना लिया है और इसकी कमाई का आलम यह है कि फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 40.13 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। भारत में किसी भी फिल्म की इस साल की यह सबसे बड़ी ओपनिंग है। निर्माताओं के अनुसार सुरपहीरो से सजी यह फिल्म भारत में इतनी बड़ी ओपनिंग पाने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म है। ‘डिज़नी इंडिया’ के कार्यकारी निदेशक एवं स्टूडियो प्रमुख और सीएमओ बिक्रम दुग्गल ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ सिनेमा जगत में मील का पत्थर बनने को तैयार है। प्रशंसकों का उत्साह एवं उनकी प्रतिक्रिया शानदार है और यह महज शुरूआत है।’’ 

 

भारत में कल बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म का एक दिन का नेट कलेक्शन 31.3 करोड़ रुपए है। नेट कलेक्शन वह राशि है जिसमें से मनोरंजन कर निकाल दिया जाता है। ।एंथनी और जोइ रूसो के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रॉबर्ट डॉनी जूनियर, क्रिस इवांस, क्रिस हैमस्वर्थ, मार्क रुफ्फालो, स्कार्लेट जोहान्सन, कै डविक बॉसमैन जैसे कई बड़े सितारे हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान