‘‘अच्छे तमिलनाडु’’ का अब्दुल कलाम का सपना, मेरा भी सपना: कमल हासन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2018

चेन्नई। दिग्गज कलाकार कमल हासन ने कहा कि 21 फरवरी को तमिलनाडु का अपना राजनीतिक दौरा वह पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के रामनाथपुरम स्थित आवास से प्रारंभ करना चाहते हैं। यह हासन का भी गृहनगर है। अभिनेता ने कहा कि कलाम ने ‘‘अच्छे तमिलनाडु’’ का सपना देखा था जो उनका भी सपना है। हासन ने तमिल दैनिक आनंदा विकातन के अपने साप्ताहिक स्तंभ में लिखा कि अपने राजनीतिक दौरे की शुरूआत दिवंगत नेता के आवास से करते हुए वह उसी लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।

कई वर्ष पहले विमान यात्रा के दौरान पूर्व राष्ट्रपति के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए उन्होंने कलाम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रामनाथपुरम में दिवंगत नेता के आवास का दौरा करने का अवसर उन्होंने खो दिया। हासन ने कहा कि रामनाथपुरम उनका भी गृहनगर है क्योंकि उनका यहां जन्म हुआ था। ।

 

हासन ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि इस बार उन्हें कलाम के आवास का दौरा करने का मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मुझे अपना दौरा उनके (कलाम के ) आवास से शुरू करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने अपने पीछे एक ‘‘अच्छा तमिलनाडु’’ छोड़कर जाने का सपना देखा था और ’‘मेरा भी यही विचार है। मैं उस दिशा में बढ़ रहा हूं और मेरा काम केवल आलोचना करना नहीं बल्कि मेरा लक्ष्य लोगों का विकास करना है।’’

 

प्रमुख खबरें

Shivsena MP Milind Deora ने साधा Uddhav Thackeray और Congress पर निशाना, कहा- जनता PM Modi के साथ

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर, यहां देखें प्लेइंग 11

Toyota Innova Crysta GX+ वैरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में

भारत ने मालदीव से अपने 51 सैनिकों वापस बुला लिया, 10 मई की समय सीमा से पहले लिया गया फैसला