गुलेल गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, बोनट पर तेल डालकर करते थे चोरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2017

नोएडा। नोएडा थाना सेक्टर-58 पुलिस ने गुलेल गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग कारों का शीशा तोड़कर तथा कार के बोनट पर तेल डालकर कार से सामान चोरी करता है। इस गैंग के पांच बदमाश फरार हैं। पकड़े गये व फरार सभी बदमाश दक्षिण भारत के रहने वाले हैं।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कारों का शीशा तोड़कर सामान चोरी करने वाले एक गैंग के दो बदमाश संजय उर्फ विशाल एवं दिनेश को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी किये हुए चार लैपटाप, 15 हजार रूपए नगद, दो मोबाइल फोन, चोरी की सेन्ट्रो कार, दो मोटरसाइकिल, एक गुलेल व लोहे के 96 छर्रे बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गये बदमाशों ने नोएडा में 24 घटनाएं करनी स्वीकार की है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इन बदमाशों ने 200 से ज्यादा घटनाएं की है। इनके पांच साथी विशाल, डेविड, दीपक, इंद्रजीत व पवन फरार हैं।

 

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम