By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2016
मुंबई। नामी गीतकार लेखक गुलजार ने आज ‘गुलजार इन कनवरसेशन विद टैगोर’ एलबम जारी किया । इसके जरिए नोबेल विजेता रविंद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी गयी है। ‘गुलजार इन कनवरसेशन विद टैगोर’ में सात गाने हैं जो कि टैगोर के अलग रूप को सामने लाते हैं।
टैगोर रविंद्र संगीत के लिये जाने जाते हैं ।सारेगामा इंडिया ने इस एलबम को लांच किया और शान, श्रेया घोसाल और शांतनु मोइत्रा के सुरों का जादू इसमें दिखेगा।