6 जनवरी को CM बनेंगे डीके शिवकुमार, कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा

By अभिनय आकाश | Dec 13, 2025

कांग्रेस विधायक एच ए इकबाल हुसैन ने शनिवार को दावा किया कि उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार 6 जनवरी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे और वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की जगह लेंगे। रामनगर के विधायक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शिवकुमार को शीर्ष पद संभालने का अवसर दिया जाना चाहिए। हुसैन ने उपमुख्यमंत्री के प्रति अपने समर्थन को दोहराते हुए कहा 6 जनवरी को उनके मुख्यमंत्री बनने की 99 प्रतिशत संभावना है। इस तारीख के महत्व के बारे में पूछे जाने पर हुसैन ने कहा, “मुझे नहीं पता। यह बस एक यादृच्छिक संख्या है। हर कोई यही कह रहा है। यह 6 या 9 जनवरी हो सकती है। ये दो तारीखें हैं।

इसे भी पढ़ें: जब मतदान हो चुका था तो चोरी कैसे हो सकती है? अमित शाह को डीके शिवकुमार का जवाब

हुसैन खुलेआम शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं और उन्होंने एक दिन पहले भी सार्वजनिक रूप से अपनी इच्छा व्यक्त की थी। इस बीच, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री और भाजपा सांसद वी सोमन्ना ने कहा कि वे मुख्यमंत्री पद के लिए कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर का समर्थन कर रहे हैं। तुमकुरु में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोमन्ना ने कहा सत्ता मिलना भाग्य की बात है। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि परमेश्वर सिर्फ गृह मंत्री बनकर रह जाएंगे। हम उन्हें मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं। सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि तुमकुरु के लोग भी उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक के बाद Chinnaswamy Stadium में IPL मैच की इजाजत देने पर फैसला करेंगे: Shivakumar

जब उनसे डी के शिवकुमार के बारे में पूछा गया, जिन्हें एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है, तो सोमन्ना ने जवाब दिया, “छोड़ो इसे। यह गौण है। शिवकुमार क्या बनना चाहते हैं, यह उनके भाग्य पर निर्भर करता है। आचरण भाग्य से भी बड़ा होता है।

प्रमुख खबरें

केरल में एलडीएफ को झटका: निकाय चुनाव परिणामों पर CM विजयन बोले- करेंगे कारणों का विश्लेषण

गुलाब की पंखुड़ी और दूध देगा गजब का निखार, जानिए Face Pack बनाने का तरीका

UP BJP अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, रविवार को होगा औपचारिक ऐलान

सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले मानहानि का केस करें अगर...