अगर डेमोक्रेट सांसद महाभियोग चलाएगा तो व्हाइट हाउस में बने रहने की गुंजाइश बढ़ेगी: ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2019

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को प्रसारित एक इंटरव्यू में कहा कि यदि डेमोक्रेट सांसद उनके खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करते हैं तो व्हाइट हाउस में बने रहने की उनकी गुंजाइश बढ़ जाएगी। 

एनबीसी के ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि महाभियोग उनके लिए राजनीतिक रूप से अच्छा साबित होगा, ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं आसानी से चुनाव जीत सकता हूं।

 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका की समझदारी को उसकी कमजोरी समझने की भूल न करे ईरान: अमेरिकी NSA

 

राष्ट्रपति ने 2016 के अपने चुनाव प्रचार की एफबीआई जांच को अवैध बताने के अपने आरोप को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि उन्होंने मेरे साथ जो किया वह अवैध था। यह उस ओर से अवैध था। मैंने कुछ गलत नहीं किया था। 

प्रमुख खबरें

अगले साल होने वाली Champions Trophy के लिये PCB ने लाहौर, कराची, रावलपिंडी को चुना

दुबई दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल बना, जानें 400 गेट वाले इस एयरपोर्ट के बारे में

Omkareshwar Temple: इस ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव और मां पार्वती करते हैं शयन, जानिए रहस्यमयी बातें

UP से दिख रही राहुल-प्रियंका की दूरी, अखिलेश भी कर रहे कम प्रचार, मोदी-योगी खूब दिखा रहे अपनी ताकत