ओलंपिक क्वालीफायर में म्यांमा की कड़ी चुनौती के लिए तैयार है भारतीय महिला टीम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2019

मंडाले। भारतीय महिला फुटबाल टीम को अगर अगले दौर में जगह बनानी है तो उसे मंगलवार को यहां होने वाले 2020 ओलंपिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के अंतिम राउंड रोबिन मैच में मजबूत म्यांमा के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। भारत जीत दर्ज करने पर ही अगले दौर में पहुंच पाएगा जबकि म्यांमा ड्रा खेलने पर भी बेहतर गोल अंतर के आधार पर क्वालीफाई करने में सफल रहेगा। 

इसे भी पढ़ें: ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में मेस्सी और सुआरेज के गोल से बार्सीलोना पहुंची जीत के करीब

अभी भारत और म्यांमा दोनों के दो मैचों में छह अंक हैं लेकिन म्यांमा का गोल अंतर (+8) भारत (+4) की तुलना में बेहतर है। भारत ने अपने पहले मैच में इंडोनेशिया को 2-0 से हराया था जबकि नेपाल के खिलाफ उसने 3-1 से जीत दर्ज की थी। भारत को हालांकि अनुभवी गोलकीपर अदिति चौहान की कमी खलेगी जो चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगी। 

प्रमुख खबरें

सुप्रिया सुले बनाम सुनेत्रा पवार!! बारामती लड़ाई से पहले अजीत पवार ने भतीजे रोहित पवार का मजाक उड़ाया, जानें क्या कर दिया कमेंट

Mumbai Airport पर 8.37 करोड़ रुपये का सोना, इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त; 10 लोग गिरफ्तार

Israe ने ‘Al Jazeera’ को देश में अपना कामकाज बंद करने का आदेश दिया

Noida: उद्यमी संघ के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को जान से मारने की धमकी मिली