तीन दिन में ‘द जंगल बुक’ ने 40.19 करोड़ की कमाई की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2016

डिज्नी की रोमांचक फिल्म ‘द जंगल बुक’ ने सिर्फ तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 40.19 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है। डिज्नी ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार को प्रदर्शित हुयी जॉन फेवरेउ द्वारा निर्देशित फिल्म ने तीसरे दिन 16.59 करोड़ रूपये की कमाई की जो भारत में प्रदर्शित किसी भी हॉलीवुड फिल्म के एक दिन में सबसे अधिक कमाई है।

 

मोगली के किरदार में नील सेठी के अभिनय वाली फिल्म ने पहले दिन में 10.09 करोड़ रूपये की कमाई की। ‘फास्ट एंड फ्यूरिअस’ ने तीन दिन में अनुमानित 38 करोड़ रूपये की कमाई की थी। डिज्नी के मुताबिक, हॉलीवुड के किसी फिल्म की तीन दिन में यह अधिकतम कमाई है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, नाना पाटेकर, इरफान, शेफाली शाह और ओमपुरी ने किरदारों के लिए अपनी आवाज दी है।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव