तीन दिन में ‘द जंगल बुक’ ने 40.19 करोड़ की कमाई की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2016

डिज्नी की रोमांचक फिल्म ‘द जंगल बुक’ ने सिर्फ तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 40.19 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है। डिज्नी ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार को प्रदर्शित हुयी जॉन फेवरेउ द्वारा निर्देशित फिल्म ने तीसरे दिन 16.59 करोड़ रूपये की कमाई की जो भारत में प्रदर्शित किसी भी हॉलीवुड फिल्म के एक दिन में सबसे अधिक कमाई है।

 

मोगली के किरदार में नील सेठी के अभिनय वाली फिल्म ने पहले दिन में 10.09 करोड़ रूपये की कमाई की। ‘फास्ट एंड फ्यूरिअस’ ने तीन दिन में अनुमानित 38 करोड़ रूपये की कमाई की थी। डिज्नी के मुताबिक, हॉलीवुड के किसी फिल्म की तीन दिन में यह अधिकतम कमाई है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, नाना पाटेकर, इरफान, शेफाली शाह और ओमपुरी ने किरदारों के लिए अपनी आवाज दी है।

प्रमुख खबरें

मुनीर की मौत आसमान से आएगी! LoC पर पाक ने रातों-रात तैनात की 35 एंटी-ड्रोन यूनिट्स

ओवरथिंकिंग से पेट खराब! दिमाग-आंत कनेक्शन समझे, जाने क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Bangladesh में हिंदू अल्पसंख्यकों की लिंचिंग जारी, भारत-विरोधी सोच को मिल रहा बढ़ावा

लाखों लोगों के सामने हिंदुओं को लेकर तारिक रहमान ने किया ऐसा ऐलान, कट्टरपंथी हैरान!