ट्रंप के खिलाफ महाभियोग से बेअसर अमेरिका के शेयर बाजार, रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ Stock Market

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2019

न्यूयॉर्क। चीन के साथ व्यापारिक तनाव नरम पड़ने तथा कनाडा और मैक्सिको के साथ नये व्यापार समझौते के कारण अमेरिका के शेयर बाजार ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग पर होने जा रहे मतदान के प्रभावों को पीछे छोड़ दिया। बृहस्पतिवार को अमेरिका के तीनों मुख्य शेयर बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए।

इसे भी पढ़ें: तनाव हुआ खत्म, चीन ने अमेरिका के अतिरिक्त सामानों से शुल्क हटाया

बृहस्पतिवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 137.68 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 28,376.96 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी कंपोजिट इंडेक्स 32.06 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 17,064.04 अंक पर और नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स 8,887.22 अंक पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें: चीन को वापस लेना पड़ा कश्मीर पर चर्चा का प्रस्ताव, भारत को मिला कई देशों का साथ

विश्लेषकों के अनुसार, निवेशकों का अनुमान है कि अमेरिका के सीनेट में ट्रंप के महाभियोग प्रस्ताव के खिलाफ मतदान होगा। इस कारण भी बाजार में उत्साह रहा। अमेरिका के इतिहास में ट्रंप ऐसे तीसरे राष्ट्रपति हैं, जिनके खिलाफ महाभियोग चला है। नेशनल सिक्योरिटीज के मुख्य बाजार रणनीतिकर्ता अर्ट होगन ने कहा कि बाजार वृहद मायनों में महाभियोग की प्रक्रिया को नजरअंदाज करने वाला है। बाजार का ध्यान तिमाही परिणाम और फेडरल रिर्जव की ब्याज दर पर रहेगा।

प्रमुख खबरें

Cannes Film Festival 2024 | अन्नू कपूर-स्टारर Hamare Baarah कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में की जाएगी प्रदर्शित

Cannes 2024: नैन्सी त्यागी ने 20 किलो पिंक गाउन में डेब्यू किया, 30 दिन में बना आउटफिट

Amethi: Rahul-Priyanka पर Smriti Irani का सीधा वार, बोलीं- जो लोग बूथ लूटते थे वे एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता से हार गए

पूर्वांचल की क्षत्रिय सियासत में बीजेपी को धनंजय का साथ लेकिन राजा भैया तटस्थ