ट्रंप के खिलाफ महाभियोग से बेअसर अमेरिका के शेयर बाजार, रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ Stock Market

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2019

न्यूयॉर्क। चीन के साथ व्यापारिक तनाव नरम पड़ने तथा कनाडा और मैक्सिको के साथ नये व्यापार समझौते के कारण अमेरिका के शेयर बाजार ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग पर होने जा रहे मतदान के प्रभावों को पीछे छोड़ दिया। बृहस्पतिवार को अमेरिका के तीनों मुख्य शेयर बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए।

इसे भी पढ़ें: तनाव हुआ खत्म, चीन ने अमेरिका के अतिरिक्त सामानों से शुल्क हटाया

बृहस्पतिवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 137.68 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 28,376.96 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी कंपोजिट इंडेक्स 32.06 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 17,064.04 अंक पर और नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स 8,887.22 अंक पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें: चीन को वापस लेना पड़ा कश्मीर पर चर्चा का प्रस्ताव, भारत को मिला कई देशों का साथ

विश्लेषकों के अनुसार, निवेशकों का अनुमान है कि अमेरिका के सीनेट में ट्रंप के महाभियोग प्रस्ताव के खिलाफ मतदान होगा। इस कारण भी बाजार में उत्साह रहा। अमेरिका के इतिहास में ट्रंप ऐसे तीसरे राष्ट्रपति हैं, जिनके खिलाफ महाभियोग चला है। नेशनल सिक्योरिटीज के मुख्य बाजार रणनीतिकर्ता अर्ट होगन ने कहा कि बाजार वृहद मायनों में महाभियोग की प्रक्रिया को नजरअंदाज करने वाला है। बाजार का ध्यान तिमाही परिणाम और फेडरल रिर्जव की ब्याज दर पर रहेगा।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी