महाराष्ट्र: भंडारा के जिला अस्पताल में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत

By अंकित सिंह | Jan 09, 2021

महाराष्ट्र के भंडारा से एक दर्दनाक खबर आई है। यहां के जनरल अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसके कारण 10 बच्चों की मौत हो गई है। सिविल सर्जन प्रमोद खांडते ने बताया कि बच्चों के वार्ड में 17 नवजात को रखा गया था। देर-रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह से 10 बच्चों की मौत हो गई है जबकि 7 को बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना रात लगभग 2:00 बजे की है जब नर्स ने वार्ड से धुआं निकलते हुए देखा। इसके बाद नर्स और अस्पताल प्रशासन आनन-फानन में वार्ड तक पहुंचे। लेकिन तब तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी थी। आपको बता दें कि इस वार्ड में उन्हीं बच्चों को रखा जाता है जो इनकी हालत नाजुक होती है और वजन भी कम होती है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को लगाया गया और उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। ऑपरेशन में 7 बच्चों को बचाया गया है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान