Ahmedabad-Vadodara Expressway Accident | अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर कार के ट्रक से टकराने से 10 लोगों की मौत

By रेनू तिवारी | Apr 17, 2024

अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में 10 लोगों की जान चली गयी और कुछ लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक कार के ट्रेलर ट्रक से टकरा जाने से दस लोगों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections | Mamata Banerjee ने बोला पीएम मोदी पर तीखा हमला, केंद्र ने किया 'केवल दंगा गारंटी' का नारा, अब BJP ने भी बंगाल की CM पर लगा दिए गंभीर आरोप


यह घटना तब घटी जब एक कार एक ट्रेलर ट्रक के पीछे जा घुसी। कार वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी। यह घटना तब घटी जब एक कार एक ट्रेलर ट्रक के पीछे जा घुसी। कार वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी। पुलिस ने बताया कि हादसे में कार में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: मोदी लहर के भ्रम में न रहें, नवनीत राणा के वायरल हो रहे भाषण पर विपक्षी दलों ने ली चुटकी- बीजेपी के उम्मीदवार सच बोलने लगे


दुर्घटना की खबर मिलते ही दो एंबुलेंस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाया। कार में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर भारी यातायात जाम लग गया। पुलिस ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

RSS को भाजपा से जोड़कर समझना बड़ी गलती, Mohan Bhagwat ने ऐसा क्यों कहा?

थाईलैंड ट्रिप का बदल जाएगा बजट: 2026 में लैंड ऑफ स्माइल्स में घूमने के लिए बढ़ा लें अपनी सेविंग्स, जानें कतना होगा खर्च

असम में PM Modi ने किया फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास, कांग्रेस पर जमकर बरसे

चिल्लई कलां की शुरुआत के साथ ही Kashmir में हुई बर्फबारी, दो महीने का सूखा खत्म