10 लाख लोगों मिलेगी नौकरी, 22 अक्टूबर को ‘रोजगार मेला’ भर्ती अभियान की शुरूआत करेंगे PM मोदी

By अंकित सिंह | Oct 20, 2022

दिवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। भले ही एक ओर बेरोजगारी को लेकर लगातार विपक्ष मोदी सरकार से सवाल पूछ रहा है। लेकिन देश के 10 लाख युवाओं को नौकरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार मेला लॉन्च करने जा रहे हैं। इसके पहले चरण में 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के 75000 युवाओं को जॉब सर्टिफिकेट देंगे। यह इस योजना का पहला चरण है रोजगार मेले के तहत देश के विभिन्न मंत्रालयों विभागों और संगठनों में खाली पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के पास रोजगार का यह शानदार मौका है। आपको बता दें कि उस दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का ऐलान किया था। 

 

इसे भी पढ़ें: 21 अक्टूबर को केदारनाथ जाएंगे PM मोदी, वहां पूजा-अर्चना करेंगे, स्वागत की पूरी तैयारी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कहते रहे हैं कि अपना देश युवाओं का देश है। देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनकी सरकार लगातार काम कर रही है। अपने नागरिकों के कल्याण के प्रति मोदी सरकार लगातार प्रतिबद्धता दिखाती रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी का यह बड़ा कदम माना जा रहा है। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इसमें यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: ‘मिशन लाइफ’ लॉन्च कर बोले PM मोदी- लोग जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कर रहे हैं महसूस


इससे पहले जून में पीएम मोदी ने सभी केंद्रीय विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की थी और निर्देश दिया था कि सरकार अगले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती करे। ग्रुप ए (राजपत्रित) श्रेणी में 23,584 रिक्त पद, ग्रुप बी (राजपत्रित) में 26,282, ग्रुप बी (अराजपत्रित) में 92,525 और ग्रुप सी (अराजपत्रित) में 8.36 लाख पद हैं। अकेले रक्षा मंत्रालय में ग्रुप बी (अराजपत्रित) के 39,366 और ग्रुप सी के 2.14 लाख पद खाली हैं। रेलवे में ग्रुप सी के 2.91 लाख और एमएचए में 1.21 लाख ग्रुप सी (अराजपत्रित) पद खाली हैं।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी