पंजाब में कोरोना से 10 मरीजों की मौत, संक्रमण के 511 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 30, 2020

चंडीगढ़। पंजाब में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 10 मरीजों की मौत हो गयी और 511 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 15,456 हो गयी। राज्य के चिकित्सा बुलेटिन में बताया गया कि जालंधर में तीन, लुधियाना में चार, अमृतसर, होशियारपुर और पटियाला में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इसके साथ ही मृतकों की संख्याबढ़कर 370 हो गयी है। लुधियाना में 143,फिरोजपुर में 73, अमृतसर में 69,जालंधर में 67, फरीदकोट में 24, मोहाली में 18,संगरुर, तरण-तारण में 15-15, पटियाला और बठिंडा में 14-14, कपूरथला में 13, बरनाला में 12, मुक्तसर और मोगा में 10-10, पठानकोट में पांच, होशियारपुर में चार, फजिल्का में तीन और गुरदासपुर में दो नए मामले सामने आए। नए मरीजों में लुधियाना के बीस पुलिसकर्मी, संगरूर के छह, मोहाली में दो, अमृतसर, फाजिल्का और मुक्तसर में एक-एक पुलिसकर्मी और अमृतसर में बीएसएफ का एक जवान शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब सरकार का नया निर्णय, निजी अस्पतालों को लिये वाजिब दामों पर मिलेगा प्लाज्मा

संक्रमण से ठीक होने के बाद 296 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 10,509 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक वर्तमान में राज्य में संक्रमण के 4577 मामले हैं। कोविड-19 केसबसे ज्यादा 2962 मामले लुधियाना से सामने आए हैं। जालंधर में 2225, अमृतसर में 1799, पटियाला में 1583 मामले आए हैं। राज्य में कुल 5,72,067 नमूनों की जांच की गयी है।

प्रमुख खबरें

अफगानिस्तान में भारी बारिश के चलते बाढ़ में कम से कम 50 लोगों की मौत

Delhi High Court ने Jackie Shroff के व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की, संस्थाओं को अभिनेता के नाम, आवाज का उपयोग करने से रोका

Maddock Films के रोमांटिक ड्रामा के लिए Siddharth Malhotra और Kriti Sanon एक साथ आए?

जेल का खेल खेल रहे PM, केजरीवाल बोले- कल सभी नेताओं के साथ BJP मुख्यालय जाऊंगा, जिसे अरेस्ट करना...