SSC Scam: नौकरियों के घोटाले से 100 करोड़ रुपये पार्थ चटर्जी के पास गए

By अभिनय आकाश | Mar 22, 2023

पश्चिम बंगाल एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले से उत्पन्न 100 करोड़ रुपये से अधिक की आय बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की है। नई दिल्ली में एक विशेष पीएमएलए अदालत में धन शोधन निवारण अधिनियम के सहायक प्राधिकरण ने पुष्टि की। पीएमएलए के अधिनिर्णय प्राधिकरण ने प्रवर्तन निदेशालय के निष्कर्षों की पुष्टि की जिसमें पाया गया कि अपराध की आय लगभग 100 करोड़ रुपये पार्थ चटर्जी की है।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के खिलाफ 'आपत्तिजनक' पोस्टर पर दिल्ली बीजेपी बोली- पोस्टरों पर कोई नाम और नंबर क्यों नहीं, AAP को साहस होना चाहिए

आय में पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के करीबी रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई 41 करोड़ रुपये की 40 अचल संपत्तियां शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में कृष्णाप्रिया में निर्मित बीसीएम इंटरनेशनल स्कूल को भी कुर्क कर लिया था, हालांकि पार्थ चटर्जी ने स्कूल पर दावा नहीं किया था। 

इसे भी पढ़ें: चार बड़े देशों का भारत पर अटैक, मोदी सरकार ने ऐसे निकाल दी सभी की सारी हेकड़ी

प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक, बीसीएम स्कूल पार्थ चटर्जी का है, जिन्होंने अपने करीबी सहयोगी के नाम पर जिस जमीन पर स्कूल का निर्माण किया है, उसे खरीदा है। स्कूल के निर्माण में 15 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है और वर्तमान मूल्यांकन 19 करोड़ रुपये है। अपराध की आय में पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के नाम पर खरीदी गई 41 संपत्तियों में से 20 शामिल हैं। इन संपत्तियों को अर्पिता मुखर्जी और उनके करीबी सहयोगियों के स्वामित्व वाली विभिन्न कंपनियों ने खरीदा था। 

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन