दिल्ली में चलेंगी 1,000 इलेक्ट्रिक बसें, सलाहकार की नियुक्ति को मिली मंजूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने 1,000 इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए एक सलाहकार की नियुक्ति को आज मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन व्यवस्था का आधुनिकीकरण करने और प्रदूषण को कम करने की दिशा में इसे एक बड़ा कदम करार दिया। सलाहकार की नियुक्ति का निर्णय दिल्ली सरकार के कैबिनेट की एक बैठक में लिया गया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ कैबिनेट ने दिल्ली में 1,000 बसें चलाने के लिए सलाहकार की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी है।

दिल्ली के परिवहन क्षेत्र के आधुनिकीकरण और प्रदूषण को कम करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम। कैबिनेट की बैठक में कल ई बसों की खरीददारी पर भी चर्चा हुयी। हालांकि इसे कुछ ‘‘तकनीकी’’ सवालों पर परिवहन विभाग को वापस भेज दिया गया। 

इस महीने की शुरूआत में उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली सरकार से लो - फ्लोर ई - बसों की खरीददारी के प्रस्ताव और बेड़े के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने के वास्ते आवश्यक समय सीमा बताने को कहा था। न्यायालय ने सरकार को हाइड्रोजन ईंधन सेल संचालित बसों के उपयोग की संभावना तलाशने का भी निर्देश दिया था जिसे ई बसों के मुकाबले अधिक किफायती माना जाता है। 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज