झारखंड में कोरोना से अब तक 10,399 व्यक्ति संक्रमित, चार और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2020

रांची। झारखंड में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से चार और व्यक्तियों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 103 हो गई है और संक्रमण के 505 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,399 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार देर रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में चार और संक्रमितों की मौत हो गयी, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 103 तक पहुंच गयी है।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में सख्ती बरकरार, लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 अगस्त तक बढ़ाया गया

इसके अलावा राज्य में संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 505 नये मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 10,399 हो गयी है। राज्य में 4,176 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 6,120 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है और 103 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में प्रयोगशालाओं में कुल 7,707 नमूनों की जांच हुई, जिनमें 505 नमूने संक्रमित पाये गये।

प्रमुख खबरें

मुसलमानों को मिले पूरा आरक्षण, लालू के बयान पर मोदी बोले- कांग्रेस और उसके सहयोगियों की मंशा का हुआ खुलासा

LokSabha Elections 2024: बसपा के मुस्लिम प्रत्याशी किसे पहुचायेंगे फायदा किसका करेंगे नुकसान

Vladimir Putin ने रूसी राष्ट्रपति के रूप में अपना पांचवां कार्यकाल शुरू किया

बेकार है राम मंदिर रामगोपाल यादव के बयान पर भाजपा हुई हमलावर, सुधांशु त्रिवेदी बोले- उनके लिए हज हाउस अच्छा है