महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 10,552 नए मामले, 158 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र में बुधवार को 10,552 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 158 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 15,54,389 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 40,859 पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में स्वस्थ हुए 19,517 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके साथ ही यहां संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 13,16,769 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 84.71 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.63 प्रतिशत है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,96,288 है। उन्होंने बताया कि अबतक 78,38,317 नमूनों की जांच की गई है। संक्रमित होने की दर 19.83 प्रतिशत है। फिलहाल, 23,80,957 लोग गृह पृथक-वास में हैं जबकि 23,176 लोग पृथक-वास केंद्रों में हैं।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज