त्रिपुरा में कोरोना संक्रमण के 102 नए मामले, अबतक 622 व्यक्ति संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2020

अगरतला। त्रिपुरा में कम से कम 102 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद, राज्य में जानलेवा वायरस के मामलों की संख्या 622 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुल 173 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 499 लोग कोविड-19 का उपचार करा रहे हैं। सभी संक्रमितों का यहां जीबी पंत अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: मिजोरम में कोविड-19 से तीन महिलाएं संक्रमित, संक्रमण के मामले बढ़कर 17 हुए 

मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि 728 नमूनों की आज जांच की गई और 102 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। अधिकतर लोगों ने अन्यत्र की यात्रा की थीऔर वे संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे। सरकार ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि राज्य में अब तक 35,254 लोगों को 14 दिन के पृथकवास में भेजा गया है। 

इसे भी पढ़ें: PM केयर्स फंड की जानकारी RTI के तहत मुहैया कराने के संबंध में HC में याचिका दायर 

बयान में बताया गया है कि फिलहाल, 13,267 लोगों को घर में ही निगरानी में रखा गया है। बयान में बताया गया है कि त्रिपुरा में बृहस्पतिवार तक कुल 30,481 नमूनों की जांच की गई है।

प्रमुख खबरें

Delhi की जनता के बीच Arvind Kejriwal, रोड शो में लोगों से कहा- यदि लोग आम आदमी पार्टी को चुनेंगे, तो मुझे दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा

Delhi Bomb Threat । स्कूलों के बाद अब अस्पताल और एयरपोर्ट को मिले धमकी भरे ईमेल, अलर्ट पर पुलिस, तलाशी अभियान जारी

यह चुनाव पाकिस्तान को उसकी हरकतों के लिए मुंहतोड़ जवाब देने का है : Amit Shah

प्रधानमंत्री हैट्रिक की राह पर, विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं : Anurag Thakur