मिजोरम में कोविड-19 से तीन महिलाएं संक्रमित, संक्रमण के मामले बढ़कर 17 हुए

Covid-19

मिजोरम में फिलहाल कोविड-19 से संक्रमित 16 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं जबकि नौ मई को एक मरीज के ठीक होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

आइजोल। हाल ही में मिजोरम लौटीं तीन महिलाएं बृहस्पतिवार को जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं। इसी के साथ राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता पी लालमलसवमा ने बताया कि तीन अलग अलग जिलों की, क्रमश: 19, 22 और 49 वर्षीय तीन महिलाएं बृहस्पतिवार को सुबह कोविड-19 से संक्रमित पाई गईं। उन्होंने कहा कि तीनों नए मरीज संस्थागत पृथकवास केंद्र से सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: PM केयर्स फंड की जानकारी RTI के तहत मुहैया कराने के संबंध में HC में याचिका दायर 

प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि ये महिलाएं पहले कहां कहां गई थीं, क्योंकि इससे राज्य आने वाले लोगों में दहशत फैलने की आशंका है। सोमवार रात को दिल्ली और कोलकाता से लौटे कम से कम 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। राज्य में फिलहाल कोविड-19 से संक्रमित 16 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं जबकि नौ मई को एक मरीज के ठीक होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़