तुर्की में बड़ा हादसा, नौका डूबने से 11 आव्रजकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2020

इस्तांबुल। तुर्की के तट के निकट एजियन सागर में शनिवार को नौका डूबने से 11 आव्रजकों की मौत हो गई इनमें आठ बच्चे भी शामिल हैं। सामाचार समिति अनादोलू ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि यह नौका पश्चिमी तुर्की के मशहूर पर्यटक स्थल कैस्मे में डूबी।रिपोर्ट में कहा गया कि आठ लोगों को जिंदा बचाया गया है। इन लोगों की नागरिकता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया को मिलने वाली सीमा-पार सहायता की समयसीमा बढ़ाई

गौरतलब है कि इससे कुछ ही घंटे पहले यूनान के पाक्सी द्वीप के निकट एजियन सागर में एक और नौका डूबी थी, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि तुर्की ने कम से कम 40 लाख आव्रजकों और शरणार्थियों को आश्रय दिया है जिनमें से अधिकतर लोग सीरिया से हैं और यह देश संघर्ष और हिंसा से जान बचा कर यूरोप भागने वाले लोगों लोगों के लिए मुख्य पारगम्य देश है।

इसे भी पढ़ें: इदलिब में संघर्ष विराम को लेकर रूस और तुर्की के बीच हुआ समझौता

प्रमुख खबरें

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी निलंबित IAS पूजा सिंघल को बेल, जमानत याचिका खारिज

कांग्रेस के साथ इंदौर में हो गया सूरत वाला खेल, पार्टी उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन, विजयवर्गीय ने किया स्वागत

Shahbaz Sharif के साथ भाई नवाज ने खेल कर दिया! पाकिस्थान में अब दो प्रधानमंत्री

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने घरेलू हिंसा को ‘‘राष्ट्रीय संकट’’ बताया