संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया को मिलने वाली सीमा-पार सहायता की समयसीमा बढ़ाई

un-extends-deadline-for-cross-border-aid-to-syria
[email protected] । Jan 11 2020 5:24PM

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया को दी जाने वाली सीमा-पार से सहायता की सीमा छह माह के लिए बढ़ा दी है। यह सहायता सीरिया-तुर्की सीमा के दो स्थानों से मुहैया कराई जाएगी, जबकि पहले यह चार स्थानों से दी जाती थी। सीरिया 2014 से गृहयुद्ध का सामना कर रहा है। इस प्रस्ताव के पक्ष में 11 मत पड़े है।

संयुक्त राष्ट्र (अमेरिका)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को सीरिया को दी जाने वाली सीमा-पार से सहायता की सीमा छह माह के लिए बढ़ा दी है लेकिन साथ ही रूस के दबाव के चलते इस सहायता में कटौती की गई है।

इसे भी पढ़ें: मिसाइल हमले के बाद अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की

यह सहायता सीरिया-तुर्की सीमा के दो स्थानों से मुहैया कराई जाएगी, जबकि पहले यह चार स्थानों से दी जाती थी। सीरिया 2014 से गृहयुद्ध का सामना कर रहा है। इस प्रस्ताव के पक्ष में 11 मत पड़े, जबकि चार सदस्यों ने (रूस, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन) मतदान में हिस्सा नहीं लिया। सीमा-पार से मिलने वाली इस सहायता को अब तक वार्षिक रूप से बढ़ाया जाता था, लेकिन इस बार ये बढ़ोतरी छह महीने के लिए की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़