इदलिब में संघर्ष विराम को लेकर रूस और तुर्की के बीच हुआ समझौता

agreement-between-russia-and-turkey-on-ceasefire-in-idlib
[email protected] । Jan 10 2020 5:27PM

इदलिब में रूस और तुर्की के बीच हुए अहम समझौते। इस समझौते से सीरीया में संघर्ष विराम प्रभावी हो गया है। गौरतलब है कि अगस्त 2019 में संषर्ष विराम की घोषणा के बावूजद रूस समर्थित सीरियाई शासन ने जिहादियों के कब्जे वाले इदलिब में हाल के महीनों में हमले तेज किए हैं।

मॉस्को। रूसी सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूस और तुर्की के बीच हुए समझौते के अनुरूप सीरिया के इदलिब में संघर्ष विराम प्रभावी हो गया है। सीरिया में शांति के लिए बने रूसी सैन्य केन्द्र ने एक बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 11 बजे से इदलिब में संघर्ष विराम शुरू हो गया। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने सीएएटीएसए पर कहा- रक्षा मामलों में भारत और रूस के है अच्छे रिश्ते

गौरतलब है कि अगस्त 2019 में संषर्ष विराम की घोषणा के बावूजद रूस समर्थित सीरियाई शासन ने जिहादियों के कब्जे वाले इदलिब में हाल के महीनों में हमले तेज किए हैं । उत्तर पश्चिमी सीरिया के इस इलाके पर जिहादियों कर कब्जा है जिसे तुर्की के विद्रोहियों का समर्थन है। सेना की यह घोषणा तब आई है जब एक दिन पहले रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इर्दोआन से इस्तांबुल में बातचीत की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़