Himachal Pradesh के हमीरपुर में अतिसार के 11 और मामले आये सामने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2024

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में शनिवार को अतिसार के 11 और मामले सामने आये जिसके साथ ही तौनी देवी इलाके में अबतक ऐसे 426 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक ऐसे मामलों में 400 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के अग्निहोत्री ने दावा किया कि यह बीमारी करीब-करीब नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों को उबला हुआ पानी इस्तेमाल करने जैसे एहतियाती उपाय अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रभावित लोगों को दवाइयां दे रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक ग्वाराडू, लोहाखार, तौनी देवी, छहाड, तापरे, बारी, महाडे, घलोत, सिस्वा, बरिन, खांडेहरा, लादयोह और झनिक्कर गांवों समेत 13 पंचायतों के 31 गांवों में अतिसार बीमारी फैल गयी है। पिछले 14 महीने में यह तीसरी बार है कि हमीरपुर जिले में अतिसार बीमारी फैली है।

प्रमुख खबरें

Baba Ramdev Birthday: योगगुरु बाबा रामदेव ने कम उम्र में चुना था संन्यास का मार्ग, आज मना रहे 60वां जन्मदिन

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! भारत में शुरू होंगी 3 नई एयरलाइंस, सरकार ने दी हरी झंडी

अरबाज-शूरा की एनिवर्सरी पर पहुंचे सलमान खान, पैप्स के सामने एक्टर ने शेरा को छेड़ा, कही ये बात....

Jeffrey Epstein Files के पत्र में ट्रंप का नाम आने पर विवाद, अमेरिकी न्याय विभाग ने पत्र को बताया फर्जी