राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 11 और मौत, 2080 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 11 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 2019 तक पहुंच गया। वहीं 2080 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,17,151 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2019 हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 20 और लोगों की मौत, संक्रमण के 1,911 नए मामले

जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 388, जोधपुर में 197, अजमेर में 150, बीकानेर में 148, कोटा में 116, भरतपुर में 97, उदयपुर में 77 व पाली में 76 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,98,139 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। बुधवार को संक्रमण के 2080 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 2,17,151 हो गयी जिनमें से 16,993 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 450, जोधपुर में 310, बीकानेर में 175, अजमेर में 141, अलवर में 115, कोटा में 113, गंगानगर में 85 नये मामले शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Arti Singh Grand Welcome | ससुराल की दहलीज पर महरानी की तरह हुए एक्ट्रेस आरती सिंह का स्वागत, रोक नहीं पाईं आंसू, वीडियो वायरल

गोवा की दो लोकसभा सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 61 प्रतिशत मतदान

BJP के शासन में आदर्श आचार संहिता, ‘मोदी आचार संहिता’ में तब्दील हो गई है : Mamata Banerjee

Diamond Merchant Bharat Shah ने किया दावा, फिर एक बार बनेगी Modi सरकार