गुजरात में कोरोना के 1,108 नये मामले, 24 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2020

अहमदाबाद। गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,108 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 57,982 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि कोविड-19 से 24 और रोगियों की मौत के साथ राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 2,372 हो गई। राज्य में मंगलवार को 1,032 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे गुजरात में ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 42,412 तक पहुंच गई। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में अब 13,198 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 87 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के लिए 22,248 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के लिए अब तक कुल 6,90,092 नमूनों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य के अहमदाबाद जिले में कोविड-19 के 156 और मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या 26,032 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या से बढ़कर 1,583 हो गई। विभाग ने बताया कि दिन में 167 मरीजों की छुट्टी होने के साथ ही जिले में ठीक हुए रोगियों की संख्या 21,001 हो गई।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान