पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,137 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2021

पुडुचेरी। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,137 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,00,677 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि नये मामले 9,473 नमूनों की जांच के दौरान सामने आए हैं जिसमें संक्रमण की दर 12 प्रतिशत दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़ें: कोविड की दूसरी लहर के बीच वृद्धि दर के अनुमानों में किया जा रहा संशोधन : रिजर्व बैंक

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में घातक वायरस से 20 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतक संख्या 1,455 हो गई है। इनमें से 15 लोगों की मौत पुडुचेरी क्षेत्र में जबकि यनम में तीन और कराइकल में दो लोगों की मौत हुई। अधिकारी ने बताया कि छह लोगों को कोई अन्य गंभीर बीमारी नहीं थी। मृतकों की उम्र 53 वर्ष से 84 वर्ष के बीच थी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 1,486 मरीज संक्रमण से उबरे हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी दी गई है। मोहन कुमार ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,473 है जिसमें से 1,730 अस्पताल में हैं और शेष 12,743 मरीज घरों में पृथक-वास में हैं जबकि 84,749 मरीज अब तक स्वस्थ हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: कोर्ट ने ब्लैक फंगस के इलाज के लिए दवा के सीमा शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी

संक्रमण से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 84.18 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि अब तक 10.15 लाख नमूनों की जांच की गई है और उनमें से 8.83 लाख नमूने संक्रमित पाए गए हैं। विभाग ने अब तक 34,444 स्वास्थ्य कर्मियों का और 21,342 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण किया है। विभाग ने 60 साल से ऊपर या अन्य बीमारियों वाले 45 वर्ष से ऊपर के अब तक 1,44,909 लोगों को टीका लगाया है।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2024: IND vs PAK के बीच इस मैदान पर होगा टी20 वर्ल्ड कप मैच, जानें कैसी होगी पिच?

ICICI Bank के MD और CEO के पद छोड़ने की खबरें, बैंक ने किया अफवाह का खंडन

Hansal Mehta की सीरीज में नजर आएंगे Tom Felton, गांधी के सबसे अच्छे दोस्त की निभाएंगे भूमिका

Gold Price| अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमत में आई बड़ी गिरावट, जानें ताजा प्राइस