देश में 1138 मदरसों को सहायता देने पर किया गया विचार: सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 30, 2018

नयी दिल्ली। सरकार ने कहा कि देश में 1138 मदरसों को आर्थिक सहायता देने पर विचार किया गया है। लोकसभा में गणेश सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2015-16 के लिए आयोजित केंद्रीय सहायता अनुदान समिति(सीजीआईएसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि मदरसों में गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने हेतु योजना (एसपीक्यूआईएम) के अंतर्गत सिर्फ उन्हीं मदरसों की सहायता की जाएगी जिनके पास राज्य सरकार द्वारा दिए गए एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यूडीआईएसई) कोड अथवा एक पहचान/पंजीकरण कोड है।’ 

मंत्री ने कहा, ‘इसी के अनुसार 2017-18 में अनुदान जारी करने के लिए उन 1138 मदरसों के नाम पर विचार किया गया जिनके पास यू-डीआईएसई कोड हैं।’

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान