गुजरात में कोरोना के 1,159 नये मामले, कुल मामले 60,285 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 30, 2020

अहमदाबाद। गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में 1,159 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर60,000 से अधिक हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 60,285 हो गए हैं। इसमें कहा गया है कि बुधवार शाम से कोविड-19 के 22 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,418 हो गई। इसमें कहा गया है कि 879 मरीजों को पिछले 24 घंटे में ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 44,074 हो गई। वहीं राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26,341 हो गई है। शहर में पांच और संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,593 हो गई। इसमें कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या अब 13,793 है। राज्य में अभी तक कुल 7,38,073 लोगों की जांच हुई हैं।

प्रमुख खबरें

चार भारतीय एएसबीसी एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

Supreme Court Rules Hindu Marriages | अग्नि के सात फेरों के बिना हिंदू विवाह मान्य नहीं , सुप्रीम कोर्ट का शादी पर बड़ा फैसला

T20 WC India Squad: रोहित और अजीत अगरकर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केएल राहुल से लेकर रिंकू सिंह तक कई सवालों के दिए जवाब

Delhi School EWS Admission 2024-25 Registration | दिल्ली स्कूल ईडब्ल्यूएस प्रवेश 2024-25 पंजीकरण शुरू, आवेदन करने के लिए सीधा लिंक