दिल्ली में डेंगू के 12 मामले, अप्रैल में सामने आए दो मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2018

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अबतक डेंगू के कम से कम 12 मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से दो मामले अप्रैल के पहले हफ्ते में सामने आए हैं। यह दिल्ली में मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी के जल्दी फैलने का संकेत है। नगर निकाय की ओर से आज जारी ताजा रपट के मुताबिक, सात अप्रैल तक रिपोर्ट हुए मामलों में, जनवरी में छह, फरवरी में तीन और मार्च में एक मामला सामने आया है। 

 

मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी के मामले आमतौर पर मध्य जुलाई से नवंबर के अंत तक रिपोर्ट होते हैं, लेकिन यह समय अवधि मध्य दिसंबर तक बढ़ सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, मलेरिया और चिकुनगुनिया के तीन - तीन मामले रिपोर्ट हुए हैं। मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी का कोई भी मामला 13 जनवरी तक रिपोर्ट नहीं हुआ था। दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मुताबिक, दिल्ली में पिछले साल डेंगू से कम से कम 10 लोगों की मौत हुई थी। 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana