स्वाइन फ्लू से दिल्ली में 12 की मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- नहीं हुई कोई मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली में स्वाइन फ्लू से 600 लोग ग्रस्त पाए गए हैं जबकि शहर के सरकारी अस्पतालों में मंगलवार तक एच1एन1 वायरस से 12 लोगों की मौत होने की खबर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 29 जनवरी तक दिल्ली में कम के कम 617 लोग स्वाइनफ्लू से ग्रस्त पाए गए जो राजस्थान और गुजरात के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण से किसी के मरने की खबर नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया अस्पतालों में हालांकि एच1एन1 विषाणु की वजह से 12 लोगों की मौत की खबर है।

इसे भी पढ़ें : स्वाइन फ्लू की चपेट में वीरभद्र सिंह, IGMS में चल रहा इलाज

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक राजस्थान में मंगलवार तक स्वाइन फ्लू से 76 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि वहां 1,976 मामले दर्ज किये गए हैं। गुजरात में इस बीमारी ने 27 लोगों की जान ले ली जबकि वहां 659 मामले सामने आए थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब तक 532 लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हालांकि किसी के मरने की अब तक खबर नहीं है। सफदरजंग अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, स्वाइन फ्लू की वजह से तीन लोगों की यहां मौत हुई लेकिन उनमें से कोई भी दिल्ली का रहने वाला नहीं था।

इसे भी पढ़ें : हरिप्रसाद पर BJP का हमला, कहा- कांग्रेस नेताओं की मानसिक बीमारी का इलाज मुश्किल

राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इससे नौ लोगों की जान गई जिनमें से आठ दिल्ली के रहने वाले थे जबकि एक हरियाणा का था। मरने वालों के इन आंकड़ों के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में शामिल न होने के बारे में पूछे जाने पर मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमारा आंकड़ा राज्य सरकार से मिले आंकड़ों पर आधारित है। यद्यपि राम मनोहर लोहिया और सफदरजंग केंद्र द्वारा संचालित अस्पताल हैं लेकिन वे अपने आंकड़े दिल्ली सरकार को देते हैं।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा