राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और मौत, 1346 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2020

जयपुर।  राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को 12 और मौत हुईं जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 967 हो गई है। इसके साथ ही 1346 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 71,955 हो गयी जिनमें से 14,388 रोगी उपचाराधीन हैं। एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 12 और संक्रमितों को मौत हुई जिनमें जयपुर, कोटा में तीन-तीन, अजमेर, भीलवाडा, पाली, प्रतापगढ, सीकर, उदयपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 967 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 257 हो गयी है जबकि जोधपुर में 87, बीकानेर, भरतपुर में 67—67, अजमेर में 65, कोटा में 63, पाली में 42, नागौर में 41, अलवर, उदयपुर में 23—23 और धौलपुर में 19 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। वहीं सोमवार रात साढे आठ बजे तक तक राज्य में 1346 नये संक्रमित मामलों में जोधपुर में 255, जयपुर में 251, भीलवाडा में 106, अलवर में 85, बीकानेर में 65, अजमेर में 61, पाली में 60, कोटा में 40, चूरू में 35, भरतपुर में 33, उदयपुर में 31, बाडमेर-सिरोही में 27-27, प्रतापगढ में 25, झालावाड़ में 23 नए मामले शामिल हैं।  

इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत बोले- सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकसित होंगी मॉडल सीएचसी

राजसमंद में 21, बांसवाडा में 20, बांरा में 19, सीकर में 18, हनुमानगढ में 17, झुंझुनूं में 16, सवाईमाधोपुर में 13, गंगानगर, धौलपुर में 12—12, चित्तौड़गढ़, दौसा, करौली, नागौर में 11—11, डूंगरपुर में 10, बूंदी में 9, टोंक में 8, और जालौर में 3 नये मामले शामिल हैं। राज्य में अब तक 21,37,137 लोगो के नमूने जांच के लिये गये उनमें से 20,63,202 लोग नेगेटिव पाये गये जबकि 71,955 लोग संक्रमित पाये गये। 1980 लोगों की जांच प्रक्रियाधीन है जबकि 14388 रोगी उपचाराधीन है। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

PM Modi पर चुनावी बैन की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, छह साल रोक लगाने की मांग

Indian Tourism: संपूर्ण भारत दर्शन का देखते हैं सपना तो इस तरह बनाएं प्लान, खर्च हो सकते हैं इतने रुपए

MDH-Everest की मुश्किल अब अमेरिका में भी बढ़ी

Skin Care Tips: स्किन को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है Vitamin C सीरम, जानिए इस्तेमाल का तरीका