By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2020
पोर्ट ब्लेयर। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने के साथ शनिवार को यहां इस महामारी के मामले बढ़कर 4,317 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सात लोगों ने यात्रा की थी, जबकि पांच मामले कोविड-19 के मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए।
अधिकारी ने बताया कि 22 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए जिसके बाद संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,076 हो गई है। अब राज्य में कोरोना वायरस के कुल 182 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 59 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने अब तक 87,582 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच करवाई है।