By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2025
उडुपी के बेंइन्दूर इलाके में बीती शाम एक दुखद घटना में एक 12 वर्षीय बालक गलती से एक मस्जिद के तालाब में फिसल गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान बेइन्दूर के अब्दुल रहीम के बेटे अयान रज़्ज़ा (12) के रूप में हुई है।
खबरों के मुताबिक, वह येदथारे गांव में जामिया मस्जिद के पास तालाब में अपने पैर धोने गया था तभी वह फिसलकर गहरे पानी में गिर और डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।