126 विमानों के लिए अवसंरचना नहीं होने की बात निराधार: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की यह बात निराधार है कि देश में 126 लड़ाकू विमानों के लिए जरूरी मूलभूत संरचना नहीं है। पार्टी ने यह भी दावा किया कि राफेल विमानों के संदर्भ में सीतारमण का ‘झूठ’ फिर पकड़ा गया है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रक्षा मंत्री के एक साक्षात्कार का हवाला देते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘ निर्मला सीतारमण की ओर से विमानों की आवश्यक संख्या के संबंध में बोला गया झूठ एक बार फिर पकड़ा गया है। भारतीय वायु सेना ने 126 लड़ाकू विमानों की आवश्यकता बताई थी और उसी के आधार पर कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने निविदाएं आमंत्रित की थी।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘रक्षामंत्री का ये दावा पूरी तरह निराधार है कि 126 लड़ाकू विमानों के लिए भारतीय वायु सेना के पास मूलभूत संरचना का अभाव है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा की आवश्यकताओं की अनदेखी है। क्या रक्षामंत्री को इतना भी ज्ञात नहीं कि भारतीय वायु सेना में स्वीकृत स्क्वॉड्रन की संख्या 42 है?’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘इससे पूर्व भारतीय वायु सेना के पास 37/38 स्क्वॉड्रन रहे हैं। वर्तमान में वायु सेना में स्क्वॉड्रन की संख्या 33 है जो कि 2021 तक घटकर 31 रह जाएगी। इस तथ्य को मद्देनजर रखते हुए कि राफेल विमान की आपूर्ति वर्ष 2022 तक नहीं हो पाएगी।’’।

 

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय वायु सेना के पास 7 और स्क्वॉड्रन के लिए अवसंरचना उपलब्ध होगी तथा 7 स्क्वॉड्रन के लिए 18 लड़ाकू विमानों के हिसाब से 126 लड़ाकू विमानों की आवश्यकता होगी और इसी आवश्यकता के अनुसार कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने 126 लड़ाकू विमानों के लिए निविदाएं आमंत्रित की थी।’’

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana