हरियाणा में कोरोना वायरस के 1,293 नये मामले, 12 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2020

चंडीगढ़।  हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 1,293 नये मामले सामने आये और इस महामारी से 12 और लोगों की मौत हो गई। एक चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब मृतकों की संख्या 646 हो गई है जबकि मामलों की कुल संख्या 59,298 पहुंच गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, मौत के 12 मामलों में से रेवाड़ी, पंचकुला और कुरूक्षेत्र में दो-दो लोगों जबकि नूंह, झज्जर, करनाल, रोहतक, गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। बुलेटिन के अनुसार, इस महामारी के नये मामलों में से गुरूग्राम में 141, सोनीपत में 123, फरीदाबाद में 96, पंचकुला में 94, यमुनानगर में 84, पानीपत में 79, रेवाड़ी में 75, अंबाला में 71 और हिसार में 61 नये मामले सामने आये है। इसके अनुसार राज्य में अभी 9,962 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 48,690 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

BJP Candidate List: पूनम महाजन का टिकट कटा, BJP ने मुंबई उत्तर मध्य सीट से 26/11 केस के वकील पर लगाया दांव

ED के समन की अनदेखी करने के मामले में ‘AAP’ विधायक अमानतुल्ला खान को जमानत मिली

Whatsapp ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा, अगर एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो भारत में आपना काम बंद कर दूंगा

Bihar के पश्चिम चंपारण जिले में बारातियों को ले जा रही जीप ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत