बिहार में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, चार घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2019

पटना। बिहार के सारण जिले में रविवार को छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे चार यात्री घायल हो गये। उत्तर पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) संजय यादव ने बताया कि सुबह करीब 9 बज कर 45 मिनट पर वाराणसी डिवीजन के अंतर्गत आनेवाले गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के पास यह दुर्घटना हुई। 

सूरत जाने वाली यह ट्रेन छपरा जंक्शन से निकली थी, जिसके कुछ ही देर बाद यह हादसा हुआ। सीपीआरओ ने बताया कि हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना छपरा शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर हुई।

 

इसे भी पढ़ें: चीन के ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ में शामिल होंगे 100 से अधिक देश, भारत करेगा बहिष्कार

 

यादव ने बताया, ‘‘हादसे के कारण का पता अभी नहीं चल सका है।’’ उन्होंने बताया कि जांच होने के बाद ही इसका पता चल पाएगा। सीपीआरओ ने बताया कि घटना के कारण मुख्य लाइन को बंद कर दिया गया है। कुछ अधिकारियों ने बताया कि राहत अभियान अभी जारी है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज