ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 1320 नए मामले दर्ज, 10 और मरीजों ने तोड़ा दम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 1320 नए मरीजों के मिलने के बाद शनिवार को यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 24 हजार के पार पहुंच गई जबकि 10 और मरीजों की मौत के साथ महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 130 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई। एक अधिकारी ने कहा कि मरने वालों में से तीन महामारी से बुरी तरह प्रभावित राज्य के गंजम जिले से हैं जबकि बालासोर और सुंदरगढ़ में दो-दो और गजपति, झारसागुडा और रायगढ़ा में एक-एक मरीज की जान गई है। 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुझाए कई उपाय, कहा- UP में कोरोना की स्थिति गंभीर 

स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि राज्य में अभी 8650 कोरोना संक्रमितों को इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में 1320 नए मामले आने के साथ ही कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 24013 हो गई है। उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 887 विभिन्न पृथक-वास केंद्रों में मिले हैं जबकि 433 संक्रमित लोगों का पताबीमार लोगों के संपर्कों की पड़ताल करने पर चला।

प्रमुख खबरें

सुबह उठने के बाद दिखते हैं ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, Diabetes होने की है गारंटी

Liquid Lipstick लगाते समय न करें ये गलतियां, वरना खराब हो सकते हैं आपके होंठ

नाबालिग से बलात्कार एवं उसे गर्भवती करने के आरोप में बिहार से एक व्यक्ति धरा गया

Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम को गुलाब व इत्र चढ़ाने से पूरी होती है हर मनोकामना, जानिए इसका महत्व