दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,287 नए मामले, 300 रोगियों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,287 नए मामले सामने आए और 300 से अधिक रोगियों की मौत हो गई। हालांकि संक्रमण की दर 17 प्रतिशत पर आ गई है जो किएक माह में सबसेकम है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी में कुल 78,035 लोगों के नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 13,287 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें 63,315 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनेट जांचें शामिल है। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान14,071 लोग संक्रमण से उबरे हैं। फिलहाल उपचाराधीन रोगियो की संख्या82,725 है, जो एक दिन पहले 83,809 थी।49,974 रोगी घरों में पृथकवास में हैं। राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या13,61,986 परपहुंचगई हैजबकि कुल 20,310 रोगी दम तोड़ चुके हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 12.58 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 रोगियों के लिये अस्पतालों में23,202 बिस्तर हैं, जिनमें से 4,469 खाली हैं।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal