केरल में कोविड-19 के 13,383 नए मामले, 90 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2021

तिरुवनंतपुरम। केरल में सोमवार को कोविड-19 के 13,383 नए मामले सामने आए और 90 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,27,688 और मृतकों की संख्या बढ़कर 19,584 हो गई। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी मिली।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को बाहर निकालने के लिए तीन सैन्य विमान भेजेगा जापान

विज्ञप्ति में बताया गया कि रविवार से 21,942 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 36,53,008 हो गई। वहीं 1,54,563 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 1,828 नए मामले त्रिशूर जिले से सामने आए हैं। इसके बाद कोझिकोड से 1,633, एर्नाकुलम से 1,566, पलक्कड से 1,503, मलाप्पुरम से 1,497 और कोल्लम से 1,103 मामले सामने आए। विज्ञप्ति में बताया गया कि नए संक्रमित मरीजों में 81 स्वास्थ्य कर्मी हैं।

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास