केरल में कोरोना के 13550 नए मामले, 104 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2021

तिरुवनंतपुरम। केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 13550 नए मरीज सामने आए, जिनमें से 90 स्वास्थ्य कर्मी हैं। नए मरीजों के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 29,10,507 हो गए। वहीं, वायरस के कारण 104 और लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 13093 पर पहुंच गई है। मुख्यमंत्री पी विजयन ने पत्रकारों से कहा कि 10,283 लोग संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 27,97,779 हो गई है, जबकि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 99,174 है।

इसे भी पढ़ें: नड्डा बोले- बंगाल में टीकाकरण सबसे कम, फर्जी टीकाकरण भी हो रहा है

पिछले 24 घंटे में 1,23,225 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण दर 11 फीसदी है। प्रदेश में अबतक 2,29,32,942 नमूनों की जांच की जा चुकी है। सबसे ज्यादा मामले मलप्पुरम में आए हैं जहां 1708 लोग संक्रमित मिले।इसके बाद कोल्लम में 1513, त्रिशूर में 1483 और एर्नाकुलम में 1372 मामले सामने आए हैं। नए मामलों में से 47 लोग अन्य राज्यों से आए हैं जबकि 12660 लोग संक्रमित के संपर्क में आने से महामारी की चपेट में आए।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA