आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1398 नये मामले, नौ मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2021

अमरावती। आंध्र प्रदेश में शनिवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1398 नये मामले सामने आये जो 14 नवंबर के बाद एक दिन में आये सर्वाधिक मामले हैं। इसी दौरान में प्रदेश में नौ मरीजों की मौत हो गयी। ताजा बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 9,05,946 हो गयी है। राज्य में अबतक 1.51 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है और संक्रमण दर 5.97 प्रतिशत है। 

 

इसे भी पढ़ें: KKR के बल्लेबाज नीतिश राणा का कोविड-19 टेस्ट आया नेगेटिव, अभ्यास सत्र में जुड़े


बुलेटिन के मुताबिक सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 787 मरीज ठीक हुए जिसके साथ ही राज्य में अबतक 8,89,295 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में स्वस्थ होने की दर 98.2 प्रतिशत है। वर्तमान 9,417 मरीज उपचाराधीन हैं। सरकार के अनुसार नौ और मरीजों की जान चले जाने के बाद अब तक कुल 7,234 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा