सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 और मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 610 हो गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2020

गंगटोक। सिक्किम में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 और मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 610 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव सह महानिदेशक डॉक्टर पेम्पा टी भूटिया ने बताया कि 10 नये मामले पूर्वी सिक्किम जिले और चार मामले दक्षिण सिक्किम जिले में सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इस समय 395 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 214 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: सिक्किम सरकार का बड़ा फैसला, कोविड संक्रमित सुरक्षाकर्मियों को प्रदेश में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा

डॉ.भूटिया ने बताया कि सिक्किम में एक मरीज की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पूर्वी सिक्किम जिले में कोविड-19 के सबसे अधिक 425 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा दक्षिण सिक्किम जिले में 143, पश्चिमी सिक्किम जिले में 41 और उत्तरी सिक्किम जिले में एक मामला सामने आया है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा