ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2022

भुवनेश्वर। ओडिशा में चार बच्चों सहित 14 और लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 12,88,253 हो गई। बृहस्पतिवार को जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले नौ दिनों में किसी मरीज की मौत नहीं होने के कारण मृतकों की संख्या 9,126 पर स्थिर है। राज्य में कोविड-19 के 135 मरीज उपचाराधीनहैं।

इसे भी पढ़ें: समय से पहले दस्तक दे सकता है मानसून, 15 मई तक अंडमान पहुंचने की उम्मीद

पिछले चौबीस घंटों में कुल 10 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही राज्य में अब तक कुल 12,78,939 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 की दैनिक संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत थी। पिछले चौबीस घंटों में कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए 16,663 नमूनों का परीक्षण किया गया था, जिनमें 14 संक्रमितों का पता चला है। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 17 मामले सामने आए थे।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana