7-8 साल की उम्र के छह बच्चों समेत 14 लोगों को बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराया, दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

By रेनू तिवारी | Jul 16, 2025

बाल मजदूरी करवाना भारत में अपराध होता है लेकिन कई बार परिस्थितियां ये अपराध करने पर मजबूर कर देती है। गरीब घर के बच्चे अपने परिवार का पेट पालने के लिए बेहद कम उम्र से ही काम करना शुरू कर देते हैं और कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर उनसे कम पैसों में खूब काम करवाते हैं और प्रताड़ित करते हैं। बंधुआ मजदूरी से जुड़ा ताजा मामला महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले सामने आया है जहां फिल्मी स्टाइल में दो बच्चें बंधुआ मजदूरी के चुंगल से भाग निकले।

इसे भी पढ़ें: सप्ताह में 70 घंटे काम के टारगेट को पूरा करने की कोशिश करेंगे, तेजस्वी सूर्या ने फ्लाइट में मिले नारायणमूर्ति से ली चुटकी, मिला मजेदार जवाब

 

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले से पुलिस ने सात से आठ साल की उम्र के छह बच्चों समेत 14 लोगों को बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बंधुआ मजदूरी का मामला तब सामने आया जब दो बच्चे बीड जिले में दो आरोपियों के घरों से भाग निकले, जहां उन्हें और उनके माता-पिता को कथित तौर पर कठिन काम करने के लिए मजबूर किया जाता था।

इसे भी पढ़ें: NTPC ग्रीन में 20000 करोड़ के निवेश को सरकार से मिली मंजूरी, एनएलसीआईएल 7,000 करोड़ तक का कर सकेगी निवेश

अहिल्यानगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित पुणे और रायगढ़ जिलों के रहने वाले हैं। अधिकारी ने बताया कि बीड के अंबोरा निवासी आरोपी विजू सेठ और उत्तम सेठ पिछले डेढ़ साल से उनसे काम करा रहे थे। एक अन्य बच्चे के साथ भागे आठ वर्षीय बाल मजदूर ने पुलिस को बताया कि उनसे गोबर इकट्ठा करने, मवेशियों के बाड़े साफ करने, लकड़ी लाने और जंगल में मवेशी चराने का काम कराया जाता था।

कार्यकर्ताओं के अनुसार हालांकि पीड़ितों को 12 जुलाई को मुक्त करा लिया गया था लेकिन पुलिस ने अधिकार क्षेत्र का हवाला देते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया था। राज्य स्तरीय आदिवासी विकास आढावा समिति के विवेक पंडित ने बताया कि विरोध प्रदर्शनों के बाद पुलिस ने मंगलवार रात मामला दर्ज किया जबकि राजस्व अधिकारियों ने पीड़ितों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाने के लिए मुक्ति प्रमाणपत्र जारी किए।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज