राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,079 नये मामले, 13 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2022

जयपुर। राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,079 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से तेरह मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,079 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में राजधानी जयपुर में 2919, अलवर में 1410,जोधपुर में 851, भरतपुर में 841, उदयपुर में 810, कोटा में 716, अजमेर में 570 और चित्तौड़गढ़ में 512 संक्रमित शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: नये संसद भवन के निर्माण की लागत में हो सकती है 200 करोड़ रुपये की वृद्धि: सूत्र

आंकड़ों के अनुसार, आज राज्य में 10,528 लोग संक्रमण से मुक्त हुए। इस समय राज्य में 78,099 वायरस संक्रमित उपचाराधीन हैं। विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई है। जिनमें बीकानेर, जयपुर, कोटा में दो-दो, बाड़मेर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, राजसमंद में एक-एक मरीज की मौत शामिल है। राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक कुल 9044 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज